Skip to main content

फिर से मंडराने लगा Bird Flu का खतरा, किडनी में डाल सकता है बुरा असर! ये हैं लक्षण

 


नई दिल्ली | महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर क्षेत्रों से मामले सामने आने के साथ ही भारत में बर्ड फ्लू ( Bird Flu ) फिर से उभर आया है। सिर्फ पालघर में हजारों पक्षी मारे गए हैं। हालांकि, एक विशेषज्ञ ने कहा कि देश में इस बीमारी के बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका नहीं है। Breaking News in hindi

चपेट में पालतू और जंगली पक्षी

राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आदिल अमीन ने कहा कि यह संक्रमण शायद ही कभी मानव से मानव के बीच फैलता है। उन्होंने कहा कि लोग Bird Flu Virus को पक्षी की बीट या संक्रमित पक्षियों के निकट संपर्क में रहने से बीमार पड़ सकते हैं। आदिल अमीन ने कहा कि बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है, जो पालतू और जंगली पक्षियों दोनों को चपेट में लेती है। संक्रमण पक्षियों की आंतों और श्वसन तंत्र में टाइप A वायरस के प्रवेश के कारण होता है। Latest News in Hindi

Bird Flu फैलने का मुख्य कारण

आदिल अमीन ने कहा कि लोग पक्षियों के निकट संपर्क से संक्रमित हो सकते हैं, विशेष रूप से पोल्ट्री फार्म ( Poultry Farm ) में काम करने वाले लोग। उन्होंने ने कहा, बड़े पैमाने के पोल्ट्री फार्मो में कई लोग रोजाना काम करते हैं। वहां से पक्षियों को छोटे पैमाने के पोल्ट्री फार्मो में भेजा जाता है, जो संचरण का मुख्य कारण बन जाता है। संक्रमण आस-पास के समूहों में फैल सकता है, लेकिन ऐसा शायद ही कभी होता हो।

उन्होंने कहा कि संक्रमित पक्षियों के दूषित पानी में नहाते या तैरते समय भी वायरस का संक्रमण हो सकता है। कुछ सामान्य हल्के लक्षणों में खांसी, बुखार, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं, जो तीन से 12 दिनों तक जारी रह सकते हैं। हालांकि, गंभीर मामलों में निमोनिया या किडनी की समस्या भी देखी जा सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, जानिए बजट की खास बातें

  लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार (Yogi Government) ने गुरुवार को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8 हजार 479 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों (अप्रैल से जुलाई) के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी विधानसभा में प्रस्तुत किया। दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान सपा, कांग्रेस और सुभासपा ने मंहगाई और केंद्रीय मंत्री राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विधानसभा में अध्यक्ष के सामने वेल में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट और वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया। विधानसभा में आज विधान सभा की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के सदस्य लखीमपुर खीरी केस की एसआइटी जांच रिपोर्ट पर चर्चा कराने और गृह राज्यमंत्री टेनी को बर्खास्त कर

कश्मीर में नहीं रुकेगा विकास: अमित शाह

  जम्मू-कश्मीर में अपने तीन दिन के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार 25 अक्टूबर को अपने दौरे के आखिरी दिन श्रीनगर में कहा कि पीएम मोदी का दिल जम्मू-कश्मीर में बसता  है। हर वक्त यहां का जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त के बाद अगर कर्फ्यू न लगाते और इंटरनेट बंद नहीं करते तो कश्मीर का युवा ही मरता। कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया  जाता है। कश्मीर की जनता का भी उतना ही अधिकार है जितना हमारा है। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का हर स्तर लाभ मिलना चाहिए। कश्मीर की शांति को कोई नहीं बिगाड़ सकता शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जनसभा को संबोधित करत हुए गृहमंत्री ने कश्मीर के नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब कोई भी ताकत यहां की शांति और जारी  हिंदी न्यूज़ विकास योजनाओं को रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि अब आप लोग अपने दिन से डर को बाहर निकाल दें। कश्मीर की शांति और विकास को अब कोई नहीं बिगाड़ सकता। पीएम मोदी  के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास तेजी से बढ़ेगा। इस प्रक्रिया में किसी को भी खलल डालने नहीं दी जाएगी। नया कश्मीर आपके सामने इस दौरान गृहमंत्री ने

Buddha Purnima 2022: आज है बुद्ध पूर्णिमा और चंद्रग्रहण, ऐसे हुई सत्य की खोज, ये है पवित्र जगह

  Medhaj News नई दिल्ली | बुद्ध पूर्णिमा ( Buddha Purnima ) के दिन आज 80 साल बाद चंद्रग्रहण ( Lunar Eclipse ) लगा है। लेकिन भारत में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हिंदू धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का खास महत्व है। वैशाख महीने की पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध ( Lord Buddha ) का जन्म हुआ था। इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन उनका महानिर्वाण भी हुआ था। 563 ई.पू. बैसाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध का जन्म लुंबिनी, शाक्य राज्य ( नेपाल ) में हुआ था। इस पूर्णिमा के दिन ही 483 ई. पू. में 80 वर्ष की आयु में 'कुशनारा' में में उनका महापरिनिर्वाण हुआ था। वर्तमान समय का कुशीनगर ( Kushinagar ) ही उस समय 'कुशनारा' था।  भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण ये तीनों वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुए थे। इसी दिन भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति भी हुई थी। आज बौद्ध धर्म को मानने वाले विश्व में 180 करोड़ से अधिक लोग है और इसे धूमधाम से मनाते हैं। हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए बुद्ध विष्णु के नौवें अवतार हैं। अतः हिन्दुओं के लिए भी यह दिन पवित्र माना जाता है। यह त्यौहा