Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

फिर से मंडराने लगा Bird Flu का खतरा, किडनी में डाल सकता है बुरा असर! ये हैं लक्षण

  नई दिल्ली | महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर क्षेत्रों से मामले सामने आने के साथ ही भारत में बर्ड फ्लू ( Bird Flu ) फिर से उभर आया है। सिर्फ पालघर में हजारों पक्षी मारे गए हैं। हालांकि, एक विशेषज्ञ ने कहा कि देश में इस बीमारी के बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका नहीं है। Breaking News in hindi चपेट में पालतू और जंगली पक्षी राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आदिल अमीन ने कहा कि यह संक्रमण शायद ही कभी मानव से मानव के बीच फैलता है। उन्होंने कहा कि लोग Bird Flu Virus को पक्षी की बीट या संक्रमित पक्षियों के निकट संपर्क में रहने से बीमार पड़ सकते हैं। आदिल अमीन ने कहा कि बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है, जो पालतू और जंगली पक्षियों दोनों को चपेट में लेती है। संक्रमण पक्षियों की आंतों और श्वसन तंत्र में टाइप A वायरस के प्रवेश के कारण होता है। Latest News in Hindi Bird Flu फैलने का मुख्य कारण आदिल अमीन ने कहा कि लोग पक्षियों के निकट संपर्क से संक्रमित हो सकते हैं, विशेष रूप से पोल्ट्री फार्म ( Poultry Farm ) में काम करने वाले लोग। उन्होंने ने कहा, बड़े पैमा

Weather Update: जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटों तक मौसम खराब

  श्रीनगर | जम्मू - कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में सोमवार को मौसम साफ रहा और आम तौर पर धूप खिली रही। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान अनिश्चित मौसम रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के एक बयान में कहा गया है कि 15 फरवरी से 21 फरवरी के दौरान मौसम अनिश्चित रहने की संभावना है। 15, 16, 18 और 19 फरवरी के दौरान जम्मू - कश्मीर के स्थानों पर हल्की बारिश , हिमपात ( ऊंचे स्थानों पर ) की संभावना है। Hindi News अगले 10 दिनों तक बारिश , हिमपात का कोई पूवार्नुमान नहीं है। न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 1.4, पहलगाम में माइनस 3.4 और गुलमर्ग में माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।   लद्दाख ( Ladakh ) क्षेत्र में , द्रास शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 18.0, लेह में शून्य से 11.2 और कारगिल में शून्य से 15.2 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में 9.3, कटरा में 8.4, बटोटे में 2.9, बनिहाल में 1.2 और भद्रवाह में 1.8 न्यूनतम रहा। Breaking news in Hindi